1 दिन में बच्चे की मालिश कितनी बार करनी चाहिए | 1 Day Me Baby Body Massage Kitni Bar Kare | Boldsky

2023-11-27 10

शिशु के पैदा होते ही मां को उसके स्वास्थ्य की चिंता सताने लगती है। शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उसकी मालिश करना होता है। मालिश करने से शिशु की हड्डियां मजबूत होती हैं और अंगों का अच्छा विकास होता है। मालिश करने से मां और शिशु के बीच रिश्ता और गहरा होता है। मालिश करने के बाद बच्चे को अच्छे से नींद भी आती है। हम सभी जानते है कि शिशु को मालिश करनी चाहिए लेकिन क्या आप ये जानते है कि आखिर शिशु को दिन में कितनी बार मालिश करनी चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में।

As soon as the baby is born, the mother starts worrying about his health. For good health of the baby, he has to be massaged. Massaging strengthens the baby's bones and helps in good development of organs. Massage deepens the bond between mother and child. The child also sleeps well after massage. We all know that the baby should be massaged, but do you know how many times a day the baby should be massaged? Let us know about it.

#HowManyTimesBabyBodyMassageDaily
~HT.178~PR.111~

Videos similaires